पीलीभीत : बिजली कर्मचारियों ने मोटर साइकिल रैली निकाल कर ओटीएस के बारे में किया जागरूक

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

न्यूरिया, पीलीभीत। कस्बे में विद्युत कर्मियों ने एक बाइक रैली निकाल कर बिजली बकाएदारों को ओटीएस का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली बकाएदारों के लिए एक नई स्कीम ओटीएस निकाली गई है जिसमें सम्पूर्ण ब्याज माफ कर बिजली बकाया जमा करने के लिए यूपी की जनता से अपील की है।

इसी क्रम में आज कस्बे में विधुत कर्मियों के द्वारा एक बाइक रैली पूरे कस्बे में निकाल कर विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस के तहत लाभ लेकर अपना बिलजी बिल जमा करने के लिए जागरूक किया है। जिसके साथ-साथ ही बिजली बिल बकाएदारों को यह भी बताया गया है कि अगर ओटीएस का फायदा उठाकर बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया और ओटीएस का तय समय सीमा समाप्त होने पर बिजली बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कारवाई की जाएगी और बकाएदारों को मय ब्याज के पूर्ण रूप से अपना बकाया भुगतान करना पड़ेगा।

बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली घर न्यूरिया पर रोजाना कैंप लग रहा है। विद्युत उप केंद्र न्यूरिया पर जनता के लिए अवर अभियंता उमेश कुमार और बिजली कर्मचारी मौजूद रहे। रैली में शामिल अवर अभियंता उमेश कुमार लीलाधर, मुकेश शर्मा, संतोष सैनी, अनिल कुमार, अजीत कुमार, श्यामा चरन, राज कुमार, रामदास आदि ने उपभोगताओं को जागरूक किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें