दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरनपुर में रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। आगामी तीन फरवरी को मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड पूरनपुर में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन फरवरी को रोजगार मेला लक्ष्य एकेडमी पूरनपुर में आयोजित किया जाएगा। मेलें में सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन पीलीभीत के अलावा कई बड़ी कम्पनियां भाग लेंगी।
पूर्व में पंजीकृत इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल व एन0सी0एस0 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मेले में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद मूल प्रमाण पत्रों सहित मेले में प्रतिभाग करेंगे। अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियॉ, 02 फोटो एवं बायोडाटा 02 प्रतियों में लेकर अवश्य पहुंचेंगे।
मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं डिप्लोमाधारी पुरूष व महिलायें प्रतिभाग कर सकेंगे। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यिर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। मेले के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान रहेंगे। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।