घुंघचाई-पीलीभीत। शनिवार देर शाम ने वन विभाग की बड़ी कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया। वन विभाग सामाजिक वानिकी कर्मचारियों की जंगल में रात्रि गस्त के दौरान लकड़ी तस्करो से मुठभेद हो गई। मुठभेड़ में साल की लकड़ी भरी पिकअप छोड़ तस्कर रात के अंधेरे का मौका पाकर भागने लगे। कार्रवाई में एक आरोपी पकड़ा गया। वन विभाग ने तीन आरोपी को नामजद करते हुए पांच पर केस दर्ज किया हैं।
पूरनपुर सामाजिक वानिकी के आरक्षित वन क्षेत्र के गोपालपुर कम्पार्टमेंट नंबर 03 ए में रात्रि वन विभाग की टीम गस्त कर रही थी। इसी दौरान वन विभाग की टीम को जंगल के अंदर पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। वन विभाग की टीम सक्रीय हो गई। तस्कर जंगल में साल के पेड़ को काटने के बाद लकड़ी पिकअप में भर रहे थे। वन विभाग की टीम के घेराबंदी करने पर लकडी तस्करो में खलबली मच गई। टीम ने मौके से एक तस्कर को पकड़ लिया। चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने पिकअप (यूपी26टी1827) पर लदे पांच वोटे साल की लकड़ी व एक आरा मौके से कब्जे में लिया। पकड़े गए आरोपी व बरामद लकड़ी को रेंज कार्यालय लाया गया।
वन विभाग ने करन पुत्र छोटे सिंह निवासी मकरंदपुर सत्यभान सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह पिपरिया दुलई, जावेद उर्फ कलुआ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी सिरसा के खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत केस दर्ज किया। मौके से पकड़े गए आरोपी कारन को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम में सामाजिक वानकी रेंजर श्याम लाल यादव, डिप्टी रेंजर कपिल कुमार, वन दरोगा रामाधार, वनरक्षक सुरजीत, वाचर राम भजन आदि लोग शामिल रहे।
बयान- श्याम लाल यादव रेंजर पूरनपुर।
बीती रात मुठभेड़ में कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को दबचो गया है, वन अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।