पीलीभीत: गौवध की सूचना पर गन्ने के खेत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

 

पीलीभीत: गोवध की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गन्ने का खेत घेर लिया। पुलिस से घिरे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली आरोपी को लगी और मौके से चार अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

थाना अमरिया क्षेत्र के गांव तिरकुनिया से पुलिस को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि प्रतिबंधित पशुओं की हत्या के लिए एक गन्ने के खेत में लाया गया है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गन्ने के खेत की घेराबंदी कर दी।

कार्यवाही के दौरान पुलिस के ललकारने पर गौ हत्या के आरोपियों ने फायर झोंक दिया। फायरिंग से पुलिस टीम में हड़कंप मचा और जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को एक गोवंश के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की।

पकड़े गए आरोपियों में इकराम पुत्र मोहम्मद इलियास को बोली लगी है। तीन अन्य साथियों में सलीम पुत्र अब्दुल वहीद, फुरकान पुत्र रहमतुल्लाह और शाहिद पुत्र मिसवास शामिल है। आरोपी थाना क्षेत्र के गांव तिरकुनिया व बांसखेड़ा के निवासी हैं।

पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस के साथ दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें