
पीलीभीत। डकैती की घटना में वांछित बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा मौके से फरार हो गया, पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पूरनपुर किराना व्यापारी के घर हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे बांछित बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल पुलिस ने दबोच लिया है और दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से लूटी हुई नगदी, तमंचा, बाइक बरामद हुई। पूरनपुर बंडा हाईवे पर किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के घर 30 जनवरी की रात बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर नगदी सहित आभूषण और लाखों की डकैती की घटना को अंजाम किया था। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीन बदमाश फरार हो गए थे।
गुरुवार देर रात रात पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश बंडा हाईवे पर बाइक से आ रहे हैं। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस सुआबोझ रोड पर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने बचाव में पुलिस पर फायर कर दिया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में रामा शंकर कुशवाहा निवासी बेलवा आलमदास थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर घायल हो गया। पुलिस ने उसको दबोच लिया और दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला। शुक्रवार को पूरनपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि देर-रात मुठभेड़ में डकैती की घटना में वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।















