पीलीभीत। केंद्र सरकार के बजट को भाजपा के प्रभारी मंत्री ने हर भारतीय को लाभ पहुंचाने वाला बताया। भाजपा कार्यालय पर आयोजित पीसी में बजट की उपलब्धियां बनाई गई।
जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने रविवार को पीसी बुलाते हुए केंद्र सरकार के बजट की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि इस बजट से राज्य स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर,उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश के लगभग 20 लाख इकाइयों को जीवन दान मिलेगा 22 लाख नये उद्यमी तैयार होंगे, बजट से लगभग 10 नए नेशनल हाईवे मिलने वाले हैं,
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा । बजट में ग्रामीण सड़कों का खास ध्यान रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19848 करोड रुपए दिए जाएंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये 2024 के बजट को लेकर भाजपा जिला मुख्यालय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख रहे।
भाजपा अतिथियों में जिला प्रभारी गुलशन आनंद,पूर्व जिला मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, दिनेश पटेल,महादेव ग्यान कार्यक्रम संयोजक गोकुल प्रसाद मौर्य, मझोला भिंडारा अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह,मंगली प्रसाद वर्मा, गीता मिश्रा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप सोनकर,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक सतनाम सिंह, पिछला वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष डालचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।