पीलीभीत : कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी ने चलाया छापेमारी का अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा- पीलीभीत। होली के त्यौहार को लेकर आबकारी विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही कर रही है। शनिवार को कई जगह दबिश देकर कच्ची शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में आबकारी टीम ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिलसंडा थाना क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीओ संजय कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार व प्रयागिनी मिश्रा ने नेतृत्व में टीम ने थाना बिलसंडा पुलिस के साथ मीरपुर, मुड़िया बिलहरा और कल्यानपुर गांव में छापा मारकर 90 लीटर अवैध कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया।

पुलिस ने लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस टीम सभी आरोपियों को थाने ले आई। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं व दो पुरुष बताए जा रहे है। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आबकारी विभाग होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इलाके में ताबड़तोड़ दबिश जारी हैं। आबकारी प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान एक फरवरी से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट