पीलीभीत : घटना पर रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

पीलीभीत। गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने आवश्यक बैठक बुलाकर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में हुई घटना की निंदा करते हुए आरोपित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो व्यक्ति उच्च अधिकारी के साथ अभद्रता कर सकता है तो ग्राम प्रधानों के साथ किस तरह का व्यवहार करता होगा। बैठक में कंसल्टिंग इंजीनियर पर आरोप लगाने वाले ग्राम प्रधान भी शामिल हुए हैं राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ सत्यपाल शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई।

विकासखंड बरखेड़ा में आयोजित हुई राष्ट्रीय पंचायत राज्य ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ सत्यपाल शर्मा ने जिला मुख्यालय डीपीआर तो कार्यालय पर हुई मारपीट की घटना को निंदनीय बताया, निंदा प्रस्ताव की बैठक में करीब 35 से 40 ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

डीपीआरओ सतीश कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में रोष प्रकट किया गया, जिलाध्यक्ष डॉ सत्यपाल शर्मा ने कहा कि जो कर्मचारी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में घुसकर अभद्रता और मारपीट कर सकता है वह निश्चित तौर पर ग्राम प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार ही करता होगा। इससे पूर्व दर्जनों ग्राम प्रधान आरोपी कंसल्टिंग इंजीनियर अजय कुमार की शिकायत कर चुके थे। बैठक में मौजूद दर्जनों ग्राम प्रधानों ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ लिखित में निंदा प्रस्ताव पास किया है।
इंसेट-
डीपीआरओ दफ्तर में मारपीट के मामले में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज
जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में हुई मारपीट के मामले में कोतवाली सदर पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है।
बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पहुंचे कंसल्टिंग इंजीनियर ने डीपीआर और कार्यालय के एक बाबू पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी ओर डीपीआरओ सतीश कुमार ने भी कंसल्टिंग इंजीनियर अमित कुमार पर ऑफिस में घुसकर हमला करने और धमकाने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। प्रकरण में काफी समय तक हंगामा होने के बाद अधिवक्ताओं ने कंसल्टिंग इंजीनियर का पक्ष लेते हुए कार्रवाई का दबाव बना दिया। उसके बाद देर रात को कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने दोनों पक्ष की तहरियों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। दोनों तरफ से मारपीट का आरोप लगाकर मेडिकल कराया गया है और पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें