दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पन्द्रह दिनों में गन्ना भुगतान कराने का ढोल पीट रही सरकार धरातल पर किसानों के आंसू पोंछने में नाकाम साबित हो रही है। गन्ना भुगतान के पीछे मार्मिक मामले भी निकल कर आने लगे हैं। तहसील कलीनगर के गांव संडई में रहने वाले गन्ना किसान नंदलाल पुत्र मुन्नालाल ने जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को बेटी की शादी का कार्ड शिकायती पत्र में लगाते हुए गन्ना भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है, गन्ना किसान ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में लिखा है कि गन्ने का बकाया भुगतान ना होने पर उसकी बेटी की शादी रुक सकती है।
गन्ना भुगतान ना होने से रुक जाएगी बिटिया की शादी
किसान चीनी मिल को गन्ना देने के बाद बकाया भुगतान के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। किसान को गन्ने की फसल का बकाया भुगतान लेने के लिए बेटी की शादी का कार्ड लगाकर भी रुपए मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। जिले भर में गन्ना किसानों की एक जैसी हालत है और प्रतिदिन बकाया भुगतान को लेकर कई मार्मिक मामले भी अधिकारियों के सामने पहुंच रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से बैंक का लोन, बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा और शादी के खर्च गन्ना किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।