पीलीभीत: किसान पर बाघ ने किया हमला, गंभीर घायल रूप से घायल

पीलीभीत: ग्राम मंडरिया में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान बुरी तरह से जख्मी हैं। हमले को लेकर गांव में दहशत बनी हुई हैं।

थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मंडरिया में मेघनाथ अपने खेत पर शाम 4 बजे गन्ना बांध रहा था। पीछे से बाघ ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में काम कर रहे लोगो ने बड़ी मुश्किल से उसे बाघ के मुंह से बचाया। चीख पुकार सुनते ही भारी मात्रा में ग्रामीण इकट्ठा हुए। बाघ को मौके से भगाया गया।

घायल को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। किसान की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव वालों के मुताबिक घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा था। बाघ थोड़ी देर के बाद फिर दिखाई दिया है। वह घटना स्थल के आस पास ही अपना डेरा जमाए रहा। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे हैं। इसके बावजूद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना