दैनिक भास्कर ब्यूरो।
पीलीभीत। पूरनपुर में किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। तेज चमक के बाद किसान बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में किसान को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया निवासी मुकीम पुत्र छोटे 55 वर्ष रविवार अपने खेत पर फसल देखने गया था। अचानक किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों के होश उड़ गए और मौके पर पहुंचे। किसान के परिजन घायल किसान को उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
ब्लॉक रोड पर नशे की हालत में मिला अज्ञात युवक
नगर में बढ़ते नशे के कारोबार से युवा बर्बाद हो रहे है। देर रात रोड के किनारे नशे की हालत मंे एक अज्ञात युवक के मिलने से हड़कम्प मचा रहा।
टीटीएस समाजसेवी संस्था ने ट्विटर पर वीडियो वायरल किया है। लिखा गया कि पूरनपुर नगर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है, लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। कुछ लोग चंद रुपए की खातिर नशे का कारोबार कर रहे है।
घटना की जानकारी पर परिजनों में मचा हड़कंप
देर रात एक अज्ञात युवक ब्लॉक रोड पर नशे की हालत में पड़ा था। नशे के कारोबार को बंद करने को लेकर कई बार टीटीएस समाजसेवी संस्था ने अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा है। कुछ मेडिकल स्टोर पर भी नशा बिक्री को लेकर शिकायतें की गई उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।