दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन विद्युत विभाग चर्चा में रहता है। ऐसा ही एक मामला पूरनपुर डिवीजन से प्रकाश में आया है। ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर किसान से रूपये 80 हजार की ठगी की गई और इसके बावजूद भी कनेक्शन के लिए कृषक पिछले 5 माह से अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर काट रहा है।
5 माह से विद्युत अधिकारियों के चक्कर काट रहा किसान
पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र के गांव भगवंतापुर ताल्लुक कढ़ेरचौरा के रहने वाले कृषक कुलविंदर सिंह पुत्र शिव सिंह ने पूरनपुर डिवीजन से ट्यूबेल का कनेक्शन लिया। उनको ट्यूबेल के बिजली कनेक्शन के लिए 80 हज़ार रकम बताई गई। इसके बाद उन्होंने ईई कार्यालय में एक कर्मचारी को अस्सी हजार रूपए रकम चुकता कर दी। रसीद के रूप में किसान कुलविंदर सिंह को मात्र रूपये 37583 की पर्ची दी गई। सिर्फ 35583 हजार रूपए की रसीद मिलने पर उन्होंने जानकारी करना चाही तो बताया गया कि ट्यूबवेल के कनेक्शन में यही रसीद मिलती है।
इसके बाद विद्युत विभाग ने कनेक्शन संख्या 1008174954 जारी कर दिया। विद्युत कनेक्शन को जारी किए हुए करीब 5 माह बीत चुके हैं और किसान के खेत पर बिजली लाइन तक नहीं डाली गई। करीब 5 माह से अधिकारियों के दफ्तर की धूल फांक रहा किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। किसान को बिजली कनेक्शन मिलना तो दूर की बात खर्च किए गए रुपए अस्सी हजार रूपए मिलना भी मुश्किल है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद परेशान हो चुके किसान कुलविंदर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की जायेंगी।