दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। गन्ना उत्पादन में भी जिले के किसान तरक्की कर रहे है। किसानों की मेहनत के चलते जिले में 16 फिट का गन्ना खेतों में लहरा रहा है। प्रगति को देखते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने खेत का जायजा लिया और किसान की प्रशांसा कर दी। डीसीओ के अनुसार गन्ना कटाई के दौरान बीस फिट तक का हो सकता है।
जनपद के गांव पस्तौर के गन्ना किसान जसकरन सिंह सहफसली में चने की फसल लेकर अधिक लाभ उठा रहे है। रविवार को डीसीओ ने खेत का निरीक्षण किया है। किसान ने 16 फिट का गन्ना तैयार कर लिया है। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने बताया कि किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना होगा, आधार एवं प्राथमिक पौधशालाओं से बीज वितरण, जैव उर्वरक, बीज भूमि उपचार एवं भूमि शोधन के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं पर 50 प्रतिशत का अनुदान मिलता है।
अनुदान धनराशि डी.बी.टी. के मध्यम से सीधे गन्ना किसानों के खाते मंे भेजे जाने की सुविधा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले गन्ना किसान, युवा गन्ना किसान, महिला स्वयं सहायता समूह, चीनी मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समितियां भी पुरुस्कृत किये जाते है। प्रदेश स्तर पर पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 51000 रूपये, दूसरे स्थान पर आने वाले को 31000 रूपये एवं तीसरे स्थान पर गन्ना किसान को 21000 रूपये की पुरुस्कार धनराशि दी जाती है। प्रतियोगिता में भाग लेने को फार्म सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक या गन्ना विकास परिषद से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
राज्य गन्ना प्रतियोगिता के तहत सर्वाधिक उत्पादन लेने वाले गन्ना किसान को 15000 रूपये, दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को 10000 रूपये व तीसरे स्थान पर कृषक को 7500 रूपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र देने की योजना है। उन्होंने जनपद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा हैं कि वह गन्ना पर्वेक्षको से अधिक उत्पादन लेने वाले किसानों से राज्य गन्ना प्रतियोगिता का फार्म भरकर व्यापक प्रचार प्रसार भी करायेंगे।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर, बरखेड़ा एवं मझोला को निर्देशित किया गया है। गन्ना किसान सीधे संपर्क कर रहते है। इस मौके पर कृषक जसकरन सिंह निवासी ग्राम पस्तौर आदि मौजूद रहे।