पीलीभीत : कृषि विभाग कार्यालय में कृषक गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। कृषि विभाग कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किया गया। किसानों को फसलों के रोगों के बचाव के लिए जानकारियां प्रदान की गई। पूरनपुर कृषि विभाग कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन हुआ, जिसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायण लाल व विधायक प्रतिनिधि प्रेमपाल वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

किसान गोष्ठी व मेले में किसानों को खेती कैसे करें जिसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को कम लागत से फसल करने वह परली प्रबंधन, प्राकृतिक खेती अन्य उत्पाद के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। गोष्ठी में संतुलित रोगों के बचाव पशुधन रोग व फसल बीमा, सरसों, गन्ना की खेती सहित कई फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

किसानों को कई तरह के फर्टिलाइजर दवाइयां व बीजों का स्टॉल लगाकर विभिन्न जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव मिश्रा, पूरनपुर कृभको सेन्टर प्रभारी डीसी शुक्ला, दिलीप वर्मा एडीओ कृषि विभाग पूरनपुर , राजीव बाजपेई व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट