पीलीभीत : खेत गए किसान की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक

[ फाइल फ़ोटो ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

दियोरिया कलां-पीलीभीत। खेत पर गए किसान का मनरेगा चकरोड पर खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगमियां निवासी किसान रामभरोसे 75 वर्ष पुत्र तिरमल प्रसाद रोज की तरह कल दोपहर दो बजे घर से अपने खेत पर गए थे। जब देर शाम तक बापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। लेकिन रात में कोई पता लगा सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो खून से लथपथ शव गांव अकोड़ा भगौतीपुर के बीच लालता प्रसाद के खेत के किनारे शव बरामद हुआ। शव से कुछ दूरी पर धान काटने की दरांती बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले में आवश्यक जानकारी ली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही फेरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड, सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि तक कोई तहरीर नहीं मिली है। संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें