दैनिक भास्कर ब्यूरो।
पूरनपुर-पीलीभीत। देर रात बाजार से घर वापस लौट रहे तीन ग्रामीणों पर नेपाली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। खूंखार हाथियों से कुचलने से एक मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। लगातार वन्यजीवों के हमलों से लोगों में काफी दहशत देखी जा रही है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मैनी गुलरिया के मौजा मूसेपुर निवासी रमेश पुत्र बालचंद गांव के ही सुरेंद्र और प्रेम बहादुर के साथ शाम को बाजार से घर वापस लौट रहा था। गांव को नजदीक पहुंचने पर नेपाली हाथियों के झुंड ने तीनों पर हमला कर दिया। खूंखार हाथियों ने ग्रामीणों को पटक कर पैरों से कुचल दिया। इसमें रमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को लेकर कई ग्रामीण पहुंच गए। इस पर हाथी मौके से चले गए। हमले में दो घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। माधोटांडा पुलिस पहुंचने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक वन विभाग में वाचर के पद पर रह चुका है।
अचानक हुए हादसे को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बॉर्डर खुला होने के चलते नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से नेपाली हाथी कलीनगर और पूरनपुर क्षेत्र में घूमकर ग्रामीणों का पिछले कई दिनों से नुकसान कर रहे हैं। एक दिन पहले ही बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हुई थी, अब हाथियों ने पैर तले रौदकर ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है। कृषि बाहुल्य क्षेत्र पीलीभीत में जंगली जानवर किसानों के लिए असमय मौत का कारण बन रहे हैं।