भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। एक किसान ने राजस्व लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाकर आईजीआरएस पर शिकायत की है, आरोप हैं कि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया था। गेंहू की फसल खराब होने पर किसान ने मुआवजा दिलाने की मांग की थी, लेकिन आरोप हैं कि लेखपाल व आरआई ने झूठी आख्या लगाकर किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके बाद पूरे मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई है।
बीसलपुर तहसील के ग्राम कछुआ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण कई गेहूं को भारी नुकसान हुआ था। बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई थी। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई और बेमौसम बारिश के कारण तैयार की गई गेंहू की फसल मिट्टी में मिल गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
बारिश से गेहूं, सरसों, आलू सहित कई अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद कृषक अखिलेश वर्मा, सर्वेश कुमार निवासी ग्राम केंचुआ ने बताया कि खेतों में पानी जमा होने से गेहूं के दाने सड़ गए थे। पिछले साल गेहूं की फसल खेत में ही नष्ट हो गई। किसानों ने अधिक रकबे में गेहूं की खेती की थी। वर्षा में हुए नुकासान की सूचना किसान ने बीसलपुर तहसील में दी। साथ ही मुआवजे की गुहार लगाई। जब तहसील से अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो किसान ने जनसुनवाई पोर्टल के जरिए मुआवजे के लिए गुहार लगाई। उसके बाद आरोप हैं कि लेखपाल और आरआई ने सुविधा शुल्क रूपये 1500 की मांग कर दी। रिश्वत न देने पर झूठी रिपोर्ट लगाने के मामले में किसानों ने सीएम पोर्टल पर राजस्व लेखपाल व आरआई की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
बयान- सचिन राजपूत एसडीएम बीसलपुर।
ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी मुझे नहीं है, किसान शिकायत करेंगे तो मामले की जांच कराई जायेगी।