दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से मुलाकात करते हुए लिखित मांग पत्र सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक कलीनगर इकाई के तहसील अध्यक्ष सरदार विक्रमजीत सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण से मुलाकात की और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पत्र दिया है। मांग पत्र में जमुनिया से मुस्तफाबाद मार्ग, ग्राम मालपुर खजुरिया से मुस्तफाबाद की सड़क शामिल है।
किसान संगठन ने पीडब्ल्यूडी के जिला स्तरीय अधिकारी का ध्यान आकर्षण करते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि खराब सड़क होने से स्कूली बच्चों व मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब है। इसके साथ ही किसानों को और गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,
जनहित में खराब सड़क बनाने के लिए लिखित मांग पत्र दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला मंत्री दिनेश कुमार, गुरमुख सिंह, साहब सिंह, अनूप सिंह, निशांत सिंह, सुच्चा सिंह और बेनीराम शामिल रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X