पीलीभीत : 25 को लखनऊ पहुंचेंगे किसान, धरना प्रदर्शन की तैयारी

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की अति आवश्यक बैठक में लखनऊ पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, इसके अलावा किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन दिए जाने की योजना बनी है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक जिला प्रभारी दिनेश कुमार के आवास पर हुई। बैठक में मनजीत सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के कृषकों की समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जाएगा। जंगल क्षेत्र में तार फेंसिंग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के उत्पीड़न की पूरी काली सूची शासन को सौंपी जायेगी।

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में आगामी 25 सितंबर को जिले भर से किस लखनऊ के इको गार्डन के लिए कूच करेंगे। मनजीत सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को रेलवे स्टेशन पीलीभीत से होकर किसान लखनऊ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। किसानों की समस्या के लिए राजधानी लखनऊ में आवाज बुलंद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें