पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन भानु की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्रामगृह मंडी समिति में प्रदेश संगठन मन्त्री रमेश चन्द्र दद्दा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत का संचालन सदर तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने किया। पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट का घेराव करने की रणनीति बनाई गई है।
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि पीलीभीत का जिला प्रशासन में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त होने के कारण गरीब मजदूरों किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है प्रशासन का रवैया अड़ियल होने के कारण गरीब मजदूर किसान समस्याओं के बोझ तले दावा हुआ महसूस कर रहा है। पंचायत को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा कि पीलीभीत का राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते गरीब मजदूर किसान परेशान हैं। छोटे-छोटे कार्यों को कराने के लिए राजस्व प्रशासन के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक को सुविधा शुल्क देना पड़ता है भारी भ्रष्टाचार के कारण पीलीभीत का गरीब मजदूर किसान परेशान है। पंचायत को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री रमेश दद्दा ने कहा संगठन के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर कार्यवाही सुनिश्चित न होने के कारण संगठन में भारी रोष व्याप्त है। जिला अधिकारी कार्यालय पीलीभीत पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन करने के लिए संगठन को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की स्वयं की होगी।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की पिछली बार जिला फॉरेस्ट अधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद भी आवारा पशुओं और जंगली जानवरों के द्वारा किसानों के जानी-माली नुकसान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक शेर ने ग्राम पंचायत पंडरी में मासूम की जान ले ली थी लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी वहाँ नहीं पहुँचा जो आती नींद नहीं है कार्य है। पंचायत में सुखलाल गंगवार, रोशन लाल गंगवार, महेंद्र पाल कश्यप, बाल मुकुंद प्रजापति, दौलत सिंह, प्रजापति आदि मौजूद रहे।