पीलीभीत : बुखार का कहर एक ही गांव में 15 दिनों में हुई आठ लोगों मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प

[ गांव में टीम ]

पूरनपुर-पीलीभीत। बुखार के कहर से एक ही गांव में 15 दिनों के अंदर आठ लोगों की मौत हो गई, शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर जांच करने पहुंची है, शिविर में लोगों को दवाइयां वितरण की गई।
 
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढेर चौरा में बुखार का कहर जारी है। 15 दिनों में आठ महिलाओं की मौत हो चुकी है। इसको लेकर क्षेत्र में डेंगू बुखार होने की बात कही जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस डेंगू होने की पुष्टी नहीं कर रहा है। गांव में हुई मौतों के बाद दहशत कायम है।

शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच कर दवाइयां वितरण की। एक दिन पूर्व गांव में ममता पत्नी सत्यपाल उम्र 45 वर्ष और जसोदा देवी उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई थी। उनके अलावा गांव निवासी प्रेमा देवी उम्र 35 वर्ष, उषा देवी उम्र 35 वर्ष, रामश्री उम्र 40 वर्ष, शकुंतला देवी उम्र 60 वर्ष, सोमवती उम्र 40 वर्ष की महिलाओं को बुखार आने के बाद 15 दिनों में मौत हो चुकी है। ग्रामीणों में कथित तौर पर डेंगू को लेकर दहशत बनी हुई है।

बयान- डा0 आलोक शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी।

आठ महिलाओं की मृत्यु हुई है, लेकिन डेंगू से मृत्यु होना पुष्टि नहीं है, गांव में टीम कैंप लगाकर लोगों की जांच व दवाइयां वितरण कर रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें