पीलीभीत: ग्राम पंचायत के उपचुनाव में जमकर मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पूरनपुर, पीलीभीत। क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में जमकर मारपीट हुई। हंगामा और मारपीट में एक युवक का सर फट गया। मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। उपचुनाव में झगड़े के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। देर रात पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के समर्थकों में जमकर हंगामा हुआ। सिर में ईंट लगने से एक पक्ष का युवक घायल हो गया।

थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी तक नहीं लग सकी। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंहुआ गुन्दे के वार्ड नंबर 190 में क्षेत्र पंचायत उपचुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव होना था। दो दिन पूर्व ही चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद करा दिया था। पुलिस की लापरवाही से सोमवार रात्रि दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे।

इसी दौरान गांव बांसबोझी में दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद गाली-गलौच शुरू हो गया।कुछ ही देर में पुलिस की मौजूदगी हंगामा होने लगा।सिर में ईंट लगने से एक पक्ष के नीशू मिश्रा घायल हो गए। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पूरे घटनाक्रम में पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थानाध्यक्ष रुपा विष्ट ने बताया कि झगड़े की जानकारी नहीं लगी।

उधर एक यूजर ने घटना की वीडियो एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। जिसके बाद मामले की जानकारी हुई है। उप निरीक्षक मनुफुल ने बताया कि उपचुनाव में दो पक्षों के समर्थकों में मारपीट हुई है। घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन