
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले युवक के साथ दबंगों ने मार-पीट कर दी। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। पूरे मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां के रहने वाले इलियास का आरोप है कि लगभग 1 सप्ताह पहले गांव के ही रहने वाले इश्तिख्कार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गए थी।
जिसके चलते शुक्रवार को इश्तिख्कार ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।