पीलीभीत : छेड़छाड़ मामले को लेकर किसान नेता के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कलां में कोतवाली पुलिस ने किसान नेता के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने के साथ छेड़छाड़ व लाइसेंस बंदूक तानने के आरोपों में रिपोर्ट पंजीकृत की है। दियोरिया कला कोतवाली में दर्ज मुकदमें में नगर के मोहल्ला दुवे निवासी दलित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम बड़ा गांव निवासी देव स्वरूप पटेल ने 1 वर्ष पूर्व 1 महीने के लिए डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे।

पेट्रोल पंप पर कई महीने तक जबरन काम कराया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा मधवापुर में 5 जुलाई को 20000 जमा करवाएं। संगठन के नाम से भाइयों के खिलाफ शिकायतें कराई। विगत 4 अक्टूबर को अपने पेट्रोल पंप पर लाइसेंसी दुनाली बंदूक तान दी, जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

आरोपी ने कहा- शिकायतकर्ता पेशेवर, कोर्ट में चल रहा केस

इतना ही नहीं 200000 लाख रूपये की रंगदारी मांगी। पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस मामले में किसान नेता के खिलाफ धारा 420, 406, 389, 354, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इधर किसान नेता पटेल का आरोप है दलित युवक व उसके भाइयों द्वारा 60 से अधिक लोगों पर हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, जिनमें रिकवरी को उनके द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है।

अधिकारियों से भी प्रकरण की शिकायत कर चुके हैं। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में दलित युवक के भाई व भाभी को जेल भेजा जा चुका है। डिप्टी सीएम व आईजी को गुमराह करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें