दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पूरनपुर-पीलीभीत। बाइक सवार पिता पुत्र के साथ मारपीट कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मामले में 158 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस की कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
शनिवार देर शाम नगर के मोहल्ला लाइन पार साहूकारा निवासी पिता पुत्र ट्रैक्टर का सामान लेकर लौट रहे थे। बाइक दूसरे समुदाय के युवक से टकरा गई। कहासुनी के बाद एक समुदाय के कुछ लोगों ने पिता पुत्र की पिटाई लगा दी थी।
पुलिस मौके से दोनों समुदाय के लोगों को लेकर कोतवाली ले आई थी। आरोपियों को छुड़ाने के लिए एक समुदाय के दर्जनों लोग कोतवाली गेट पर पहुंच गए थे। मामले की जानकारी पर दोनों समुदाय के लोगों ने कोतवाली गेट पर धार्मिक नारेबाजी कर माहौल गर्म कर दिया था। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को कोतवाली गेट से खदेड़ दिया था। वापस लौटते समय एक समुदाय के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकार के ऑफिस से कुछ दूर फार्मासिस्ट की स्कूटी व बाइक में तोड़फोड़ कर गेट पर पथराव किया था। मामला बिगड़ता देख पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक सिंह ने मौके पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स को बुला लिया। समय रहते हालात पर नियंत्रण पा लिया गया।
देर रात तक पुलिस क्षेत्राधिकार ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। माहौल खराब करने वाले अज्ञात 150 व 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। कार्रवाई में चार लोगों को जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। दो मुकदमें दर्ज किये गए है। एक मामला त्तकालीन चौकी प्रभारी दीपचंद की ओर से और दूसरा अनूप पासवान की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बयान- आलोक कुमार सिंह डीएसपी।
पुलिस कार्रवाई 158 लोगों पर रिपोर्ट हुई है और 8 नामजद हैं। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस गस्त कर रही है।