पीलीभीत : झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

[ आग से जलता घर ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिलसंडा, पीलीभीत। चाय बनाते समय किसी तरह झोपड़ी में आग लग गई, कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग की लपटें देखकर गाँव में भगदड़ मची और कड़ी मशक्कत के बाद गाँव के लोगों ने आग पर काबू पाया।

थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव घनश्यामपुर निवासी गंगाराम के यहाँ शुक्रवार को झोपड़ी के अन्दर चूल्हे पर चाय बनाई जा रही थीं, उसी समय किसी तरह से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखी 25 हजार रुपए की नगदी और घर का खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।

आग ने कुछ ही देर में झोपडी को जलाकर राख कर दिया, आग की लपटें देखकर गाँव में भगदड़ मच गई, बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना के बाद हल्का लेखपाल नीरज कुमार ने मौके पर पहुँचकर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया और उन्होंने बताया कि आग से जो भी नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, पीड़ित को उचित मदद दलाई जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें