
दैनिक भास्कर ब्यूरो
कलीनगर.पीलीभीत। छप्परपोश घर में अचानक आग लग गई। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सामान व नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैनी गुलड़िया के गांव फैजुल्लागंज निवासी बाबूलाल पुत्र रामविलास का छप्परपोश घर में परिवार के साथ रहता है।
बीती रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। आग की तेज लपटें देख खलवली मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचेए आग में घिरे परिवार को बमुश्किल बाहर निकाला गया। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा अनाजए बिस्तरए कपडेए चारपाई व नगदी सहित हजारों का सामान आग की भेंट चढ गया। एकाएक छप्परपोश घर जल जाने से पीड़ित खुले आसमान में रहने को मजबूर है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।












