दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
न्यूरिया-पीलीभीत। ग्राम बिथरा में प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को पढ़ने गई कक्षा एक की छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी, टीचर की पिटाई से छात्रा के शरीर पर निशान पड़ने से मामला तूल पकड़ गया और परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे है।
ग्राम पंचायत बिथरा में बुधवार को पढ़ने गई शान्तीस्वरूप की 6 वर्षीय पुत्री कक्षा 1 की छात्रा है। आरोप हैं कि टीचर पारुल ने बिना किसी वजह से बच्ची की जमकर पिटाई लगा दी। मासूम बच्ची के हाथों पर आए खून से छलकते चोट के निशान देखकर परिजन भड़क गए और कार्रवाई की मांग की। बच्ची ने घटना के बारे में मां को रो रोकर सुनाया तो हंगामा हो गया। महिला ने जब टीचर से शिकायत की तो वह और आग बबूला हो गईं और उल्टे उसके परिवार से बदजुबानी करने लगी।
आरोप हैं कि ग्राम प्रधान और गांव के लोगों से पीड़ित पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। कक्षा एक की छात्रा को टीचर ने बिना गलती के बेरहमी से पीटा तो प्रकरण गांव में चर्चा का विषय बन गया। मासूम बच्ची के हाथ पर आए खून से छलकते चोट के निशान को देखकर छात्रा की मां कार्रवाई को कह रही है।
दूसरी ओर शिक्षिका पारूल मारपीट की घटना इंकार कर रहीं है, उन्होंने बताया कि कुत्ते को मारा तो बच्ची बीच में आ गई। फिलहाल पूरे मामले में परिजन जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X