पीलीभीत : कार्तिक पूर्णिमा पर जिले भर में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर गंगे के लगे जयकारे

[ पूजा अर्चना करते हुए लोग ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गाजीपुर कुण्डा के तट पर देवहा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा के मेले में श्रद्धालुओं का जन सैलाब पहुंचा। डुबकी लगाने के साथ पूजा- अर्चना करते हुए खिचड़ी दान की गई। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को जनपद के बरखेड़ा गाजीपुर कुण्डा के निकट देवहा नदी तट पर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पहुंचकर देवहा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की गई।

कार्तिक पूर्णिमा और नानक जयंती पर जिले भर में धार्मिक आयोजन हुए। पूरनपुर शारदा नदी घाट पर मेला लगा, श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ स्नान किया। ब्रहमचारी घाट पर विशाल मेले का आयोजन रहा। माधोटांडा में मां गोमती उद्गम स्थल पर मेले का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने सुन्दर रंगोली बनाकर प्रतिभाग का प्रदर्शन किया।

मंदिरों में पूजा अर्चन की गई। पूरनपुर के चुंगी वाले हनुमान मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रसाद वितरण किया गया और गंगा स्नान पर मोक्ष के लिए प्रार्थनाएं की गईं। दियोरिया कलां के बुहिता नाथ शिव मंदिर पर मेला लगा।

श्रद्धालुओं ने मंदिर के परिक्रमा करते हुए मन्नते मांगी और हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर गंगा स्नान किया। मंदिर से लगी कटना नदी में सैकड़ों आस्थावान लोगों ने डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस मौजूद रही।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें