पीलीभीत : बाढ़ पीडितों को नहीं मिली राहत समाग्री, एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोग

पीलीभीत : उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री ना मिलने की शिकायत की है। पूरे प्रकरण में एसडीएम पूरनपुर को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है।

तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया निवासी ग्रामीणों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बाढ़ पीड़ितों को शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री का लाभ नहीं मिला। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी गांव की ओर कटान कर रही है। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। ग्रामीणों में कटान को लेकर दहशत का माहौल है। दर्जनों लोग तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को लिखित शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस दौरान राकेश, लल्लन , गोपाल, सलीम, सीताराम, अरविंद, सुरेन्द्र सहित कई लोग मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें