बिलसंडा,पीलीभीत। डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन के निर्देश के बाद ग्राम स्तर पर भी गतिविधियां तेज कर दी गई है। सचिवों व प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में मंगलवार से ही साफ सफाई के साथ-साथ फागिंग भी करना शुरू करवा दिया है।
उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित कर्मचारियों ने ग्रुपों पर साफ सफाई एंव फॉगिंग के फोटो भी डालना शुरू किया है।
बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सचिवों ने मंगलवार की सुबह से ही अपनी निगरानी में ग्राम पंचायत में साफ सफाई एवं फागिंग का काम शुरू करवा है। कई ग्राम पंचायत में सचिव और प्रधानों ने खुद मौके पर जाकर गाँव में फागिंग कराई, जिससे मच्छरों का बढ़ता प्रकोप रोका जा सके,गाँव में साफ सफाई व फॉगिंग होने से लोग राहत महसूस कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई व फागिंग करवाने के लिए सोमवार को ही बैठक के दौरान सचिवों को डीपीआरओ सतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिए।
डीपीआरओ के निर्देश के बाद बिलसंडा के सभी सचिवों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व फागिंग का कार्य तेजी से शुरू करवा दिया है।