पीलीभीत: खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई से हड़कंप,लाखों रुपए की फफूंद लगी मिठाई को कराया नष्ट 

बिलसंडा,पीलीभीत। रक्षाबंधन के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सहायक आयुक्त ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिठाइयों की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की, लाखों रुपए की फफूंद लगी मिठाइयों को डिस्पोजल कराया, वहीं टीम ने दो मिठाइयों की दुकानों और एक परचून की दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा है। अधिकारियों की इस छापा कार्यवाही से पूरे कस्बा में हड़कंप मच गया। 

जिलाधिकारी के निर्देश पर बिलसंडा कस्बे के बंडा बस स्टैंड पर राम रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राम अवतार ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव,खाद्य सुरक्षा अधिकारी तेज बहादुर और प्रेम कुमार यादव  ने छापा मारकर 15 क्विंटल मिठाई वर्फी, रसगुल्ला,सोहन पपड़ी सहित तमाम तरह की फफूंद लगी मिठाइयां बरामद कर गड्ढे में गड़बाई है।

वहीं टीम ने बजरंग स्वीट हाउस से पेड़ा मिठाई का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा है।अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह से आगे भी छापामार कार्रवाई चलती रहेगी ताकि रक्षाबंधन का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से निपट सके,वही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ और पुलिस भी मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना