दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मिठाई की दुकान से सैंपल लिया गया। अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। संयुक्त टीम की कार्रवाई में खोया, छेना का नमूना लिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान से खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल लिया। छापेमारी के दौरान पार्थ स्वीट्स से खोया और छेना का सैंपल लिया गया। कार्रवाई के दौरान मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट की चिट न मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जहर की, इसके साथ ही प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए है।
दीपावली के त्यौहार को लेकर चल रहा विशेष अभियान
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पार्थ के अलावा पवन और ऐटा मिष्ठान से नमूना लिया गया। कार्रवाई के दौरान शशांक त्रिपाठी अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग, सिटी सीओ अंशु जैन, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला थाना सुनगढ़ी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।