पीलीभीत। लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी संख्या में ऐसे बूथ बना दिए गए है जहां पर टाइगर अटैक का खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने ऐसे 42 बूथ चिन्हित कर लिए हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आरक्षित वन क्षेत्र से लगे हुए गांव में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बूथ बना दिए गए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर परिषदीय विद्यालय और सरकारी इमारत में मतदान के लिए करीब 42 बूथ स्थल ऐसे हैं जहां पर टाइगर अटैक का खतरा बना हुआ है। चुनाव से पहले वन विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है। इसके लिए मतदान स्थल का चिन्ही कारण और तार फेंसिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वन विभाग को चुनाव से पहले संवेदनशील बूथों पर संभावित बाघ के हमले को रोकने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़ रहे हैं। सचल दल की तरह वन विभाग की टीमें बनाई गई है और जंगल से सटे हुए गांव में ग्रामीणों को सुरक्षा कवच देने की योजना है। फिलहाल तार फेंसिंग का कार्य चुनाव से पूर्व वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
इंसेट बयान – नवीन खंडेलवाल उपनिदेशक पीटीआर।
लोकसभा चुनाव से पहले ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और निगरानी टीमें बनी हुईं हैं साथ ही तार फेंसिंग करने का टारगेट है।