पीलीभीत : सीएचसी का पूर्व राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

[ उद्घाटन करते हुए ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर-पीलीभीत। स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है।

उद्घाटन के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार ने कहा कि अस्पताल संचालित होने से लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इन भवनों के बन जाने से इसमे 24 घंटे डाक्टर मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि इस अस्पताल से दर्जनों गांवों के गरीब व मजलूम लोगों को इलाज काफी सहूलियत होगी। इससे पहले 94वें गांव क्षेत्र के लोगों को सरकारी अस्पताल के लिए बहुत दूरी का सफर कर जाना पड़ता था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि धीरे-धीरे इस अस्पताल को जरूरी सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ विनोद तिवारी, विशेष अतिथि सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर छत्रपाल सोसाइटी के डायरेक्टर शोभित शुक्ला, ग्राम प्रधान पति अरविंद वर्मा साधू व निशांत शुक्ला, हरीश कुमार शुक्ला, शिवपूजन मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें