दैनिक भास्कर ब्यूरो
कलीनगर-पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों को नजर में रखते हुए बड़ी कार्रवाई को अमल में लाये है। थाना प्रभारी की गोपनीय रिपोर्ट पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। थाना माधोटांडा पुलिस ने करीब 1 सप्ताह पहले गैंगस्टर और गोकशी के मामलों में संलिप्त आरोपियों को जेल भेजा था।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर की बड़ी कार्रवाई
आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही थाने के चार सिपाहियों के रिश्ते भी उजागर हुए और पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु को भेजी गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल ने गैंगस्टर और गोकशी करने के आरोपियों से नजदीकियां रखने वाले चारों सिपाहियों के खिलाफ थाने की गोपनीयता भंग करने की रिपोर्ट एसपी को प्रेषित कर दी। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने सिपाही समीर अहमद, नितिन चौधरी, प्रिंस चौधरी और निशू यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अचानक हुई बड़ी कार्रवाई के बाद थाना माधोटांडा में खलबली मची हुई है।