दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। पर्सनल लोन के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोगों से ठगी करने के मामले में एक अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दाखिल किया है। मामले में कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा।
अधिवक्ता विजय कुमार की ओर से पर्सनल लोन के नाम पर ठगी कर रहे लोगों के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया गया है। अधिवक्ता विजय कुमार ने बताया कि व्यापार और पर्सनल लोन करने के नाम पर तमाम लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ 156 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण सनतन पाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी गांव गुलड़िया थाना बिलसंडा की ओर से राजेंद्र कुमार, रवि कुमार, सुमित रघुवंशी, मोहसिन खान के विरुद्ध ठगी का मामला संज्ञान में लाया गया। आरोप है कि व्यापार के लिए पर्सनल लोन करने के नाम पर करीब 2 लाख 94 हजार रुपए की ठगी होने के बाद मामला कोर्ट में दाखिल किया गया। आगामी 22 तारीख सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गई और उसके बाद न्यायालय के आदेश पर पीड़ितों को न्याय मिलने की पूरी आस है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X