पीलीभीत : सिंचाई विभाग की मिलीभगत से काटे जा रहे फलदार पेड़

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। माइनर पर खड़े पेड़ काटे जा रहे है और खास बात यह है कि अधिकारी क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति में है। फिलहाल लकड़कट्टों का धंधा जोरों पर चल रहा हैं। दियोरिया क्षेत्र के गाँव किशनपुर में दियोहना माइनर जो कि निगोही रजवाहा से निकलती है। माइनर पर सैकड़ों की संख्या में हरे भरे पेड़ खड़े हुए हैं और दो दिन पहले गाँव किशनपुर के पास नहर पटरी पर खड़े हरे भरे सेमल को काट लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर विभाग का भी कोई अधिकारी मौके पर आया था।

लकड़ी माफियाओं की नजर अब नहर विभाग के पेड़ों पर

लकड़ कट्टों से हिस्सा लेकर चला गया, जब उस अधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन नहीं उठाया। जब नहर विभाग के अधिकारी ही चोरी छिपे पेड़ों को कटाने में लगे हुए हैं तो फिर जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगें फिर हरियाली का सफाया तय है। किशनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि नहर विभाग के पेड़ों की रखवाली करते हैं।

वहीं नहर विभाग के अधिकारी चोरी छिपे पेड़ों को कटवाने में जुटे हुए हैं और लकड़ी माफियाओं से औने पौने दामों में खरीदकर लाखों के बारे न्यारे कर रहे हैं। इस संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि पेड़ काटने का मामला संज्ञान में नहीं है, जिस क्षेत्र में पेड़ काटे गए है वह जिला शाहजहांपुर में आता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें