दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर, पीलीभीत। पूर्वांचल में मनाए जाने वाले विशेष छठ पूजा की झलक ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भी देखने को मिलती है। जिले भर में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। चार दिन तक चलने वाला छठ पूजा का आगाज ट्रांस शारदा क्षेत्र व नेपाल सीमावर्ती में शुरू हो चुका है।
ग्रामीण छठ पूजा स्थल पर छठ वेदी की साफ सफाई में जुट गए हैं।यहां बता दें कि छठ पूजा का त्यौहार विशेष रूप से पूर्वांचल के बिहार एवं उत्तर प्रदेश के बिहार से सटे जिलों में मनाया जाता है। मगर ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में भी अधिकांश ग्रामीण पूर्वांचल के हैं। जिस कारण छठ पूजा की धूम यहां भी देखने को मिलती है।
क्षेत्र की महिलाएं अपने पुत्र व पति की लंबी आयु एवं गांव घर एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत रखकर डूबते हुए एवं उगते हुए सूर्य को अर्ग देकर पूजा अर्चना करती हैं। इस कठिन व्रत छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से शुरू हो रही है। मगर मुख्य रूप से 19 व 20 नवंबर को छठ पूजा की धूम मची रहेगी।
छठ पूजा नजदीक आता देख ग्रामीण पूर्व में बने सुतिया नाला, पोखर, तालाब, शारदा तट के किनारे बने छठ वेदी की साफ सफाई में जुट गए हैं। छठ पूजा को पूर्वांचल के लोग विशेष पूजा मानते हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X