पीलीभीत : लड़की को फोन पर बात-चीत करना पड़ा भारी, घर से हुई गायब

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कलां में प्रेमी के साथ फरार युवती को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चौबीस घन्टे के अंदर बरामद कर लिया है, एक गांव में दबिश देकर बरामद युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। लेकिन प्रेमी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घन्टे में पुलिस ने बरामद की युवती

कोतवाली दियोरिया कलां क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ग्रामीण की पुत्री 19 विगत 6 सितम्वर को प्रेमी से फोन पर बातचीत करने के बाद घर से फरार हो गयी थी। इधर देर शाम तक युवती अपने घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को काफी चिन्ता होने लगी। घटना की जानकारी के लिये रिश्तेदारों में दो दिन तक पुत्री को तलाश किया गया।

मेडिकल परीक्षण को जिला मुख्यालय भेजा

लेकिन पुत्री का कही सुराग नहीं लगा। आठ सितम्बर को पुलिस को एक तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना जहानाबाद के ग्राम परौरी निवासी प्रमोद कुमार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की, इसके महज 24 घन्टे मंे मधवापुर से किसी वाहन का इन्तजार करते समय एक मुखबिर की निशानदेही पर युवती को बरामद कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई के बीच आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्तपाल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक