पीलीभीत : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मिल रहे सुखद परिणाम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूर्व में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई इन्वेस्टर समिट के परिणाम मिलना शुरू हो गए है। जिले में 782 करोड़ के सापेक्ष 485 करोड़ के निवेश धरातल में आने की बात कही जा रही हैं।
जनपद में एम0एस0एम0ई0 विभाग के अन्तर्गत रूपये 782 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये थे।

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में एवं कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र पीलीभीत के निरन्तर प्रयास के बाद एम0एस0एम0ई0 विभाग को रूपये 782 करोड़ के सापेक्ष रूपये 485 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर मिल चुके है। इसके अलावा अगले माह तक आने की उम्मीद जताई गई है।

डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज आत्मदेव शर्मा ने अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि निवेश को धरातल पर उतारने को प्रयास तेज किये जाये। इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश प्रत्येक जनपद में उद्यमी मित्र की तैनाती की गई है। जिससे प्रोजेक्टस को धरातल पर उतारने में तेजी मिल सके।

डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज ने यह भी अवगत कराया कि उद्योग, बैट्री उद्योग इत्यादि इन्वेस्टर समिट होने के बाद छः माह के अन्दर ही एम0एस0एम0ई0 विभाग में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से भी अधिक निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारना यह दर्शाता है कि इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नही था। सरकार एवं प्रशासन दिन रात परिश्रम कर रही है और उद्योग को बढ़ावा देने को प्रतिबद्व है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें