पीलीभीत: सरकारी तालाबों पर कब्जा, पानी का निकास बन्द, गाँव में हाहाकार

बिलसंडा,पीलीभीत। कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेत खलिहानों से लेकर सड़कों और घरों में पानी घुस आया। कई कच्चे मकान भी गिर गए है। अधिकारियों ने राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया है।

बीसलपुर तहसील के गाँव  पहाड़गंज के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले जुनैद खां ने ग्राम समाज के दोनों तालाबों के बीच पटान कर दीवार उठाकर टीन शेड का घर बना लिया है जिससे पानी का निकास बंद हो गया, पानी सड़कों पर चलने लगा और लोगों के घरों में घुस गया। जिससे कई मकान भी गिर गए। वही नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर मौका का मुआयना किया और ग्रामीणों की समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। जल भराव से गांव में जनजीवन अस्त्र-व्यस्तहो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें