दैनिक भास्कर ब्यूरो
कलीनगर-पीलीभीत। राज्यपाल ने भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटाह में पहुंच कर एक सभा को संबोधित किया और परिषदीय स्कूल में बच्चों से मुखातिब हुईं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को खिलौने भी उपहार स्वरूप भेंट किये। पीटीआर के वाइफरकेशन से महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का काफिला 10 बजे बार्डर क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटाह में प्राथमिक विद्यालय पहुंच गया। सबसे पहले महामहिम ने विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान नन्हें बच्चों को खेल खिलौने और साइकिलें वितरित कीं। उसके बाद महामहिम ने ग्रामीणों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संवाद किया।
आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को दिये खिलौने उपहार , संबोधन भी किया
कुछ देर के बाद महामहिम का काफिला नौजल्हा एसएसबी कैंप पर पहुंचा। महामहिम ने 49वीं वाहिनी की एसएसबी चौकी को भी देखा। करीब 12 बजे महामहिम ढकिया तालुका महाराजपुर पहुंच गईं। गांव में मौजूद मिनी स्टेडियम में महामहिम आनंदीबेन पटेल ने ग्रामीण युवाओं के साथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुईं। राज्यपाल ने कहा विशेषकर बच्चों की स्वास्थ्य और शिक्षा तो बेहतर बनाना है। आंगनवाडी केंद्र में कार्य करने वाली महिलाओं को यह देखना है कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार ना हो सके। 3 वर्ष के बच्चों की गणना अलग होनी चाहिए और 5 वर्ष के बच्चों की गणना अलग होनी चाहिए। सभी बच्चों को पूर्ण आहार मिलना बहुत ही अनिवार्य है।
राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देने के लिए कहा। बालिकाओं के साथ अभिभावकों को अपने बालकों को भी अच्छे संस्कार और उन पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। जिनके पास कार्ड नहीं है वह अपना कार्ड अवश्य ही बनवा लें। राज्यपाल ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के लिए कई बेहतर योजनाएं चला रही हैं। उन योजनाओं का भी सभी को लाभ उठाना चाहिए।
राज्यपाल ने उद्यान एवं खाद विभाग से जारी प्रमाण पत्र किसानों को सौंपे। कई किसानों को किटे भी वितरित की गईं। महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल ने सम्मानित किया। इसके बाद टाइगर रिजर्व के चूका बीच के लिए रवाना हो गईं। राज्यपाल के काफिले में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 दलजीत कौर, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार मौजूद रहे।