पीलीभीत। विकासखंड पूरनपुर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर कला में महिला प्रधान की बीमारी के चलते मौत के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विकास कार्यों को प्रगति देने के लिए कमेटी गठित करने की मांग की है।
तहसील पूरनपुर के गांव शेरपुर कला में 28 जनवरी को ग्राम प्रधान अंजुम बेगम का निधन हो गया था। जिसके चलते सीट रिक्त हो गई। ग्राम प्रधान की मौत के बाद पंचायत में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। सोमवार को पंचायत सदस्य, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया। मांग पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत में उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत उपचुनाव होने तक ग्राम पंचायत सदस्यों की कमेटी गठित की जाए। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सदस्य इशरत यार खान उर्फ मोंटू, शकूर मो, हसमुद्दीन खान, जुनैद खान, शकील खान, शोयल, हनीफ खान, नैयर बी, जावेद खान आदि शामिल हैं।