पीलीभीत : ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी बने बाबू, गांव में फैली गन्दगी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा- ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांवों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। अधिकांश सफाईकर्मी बाबू बने बैठे हैं या फिर गाँव में काम न करके नेतागिरी कर रहें है। ग्राम पंचायतों में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। अनेक सफाई कर्मियों को अफसरों ने अपने दफ्तरों से अटैच कर रखा है। कई से तो बाबूगीरी का काम लिया जा रहा है तो कोई अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हुए है। कई गांवो की नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं, सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है।

वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। अधिकतर सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कुछ सफाई कर्मचारी अधिकारियों की बाबूगिरी का काम कर रहे हैं तो कई सफाईकर्मी गाँव न जाकर पूरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पर जी हजूरी करते दिखाई पड़ते है। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। ब्लॉक क्षेत्र में कई ऐसी ग्राम पंचायत और न्याय पंचायतें है।

जहां पर तैनात सफाई कर्मी उन्हीं ग्राम पंचायतों या फिर न्याय पंचायत के रहने वाले है। इसी वजह से गाँव में तैनात सफाईकर्मी गाँव में काम न करके अपने निजी काम जोर देते है। जिसकी वजह से गांव की साफ सफाई बिल्कुल चौपट होती जा रही है। ब्लॉक बिलसंडा के अधिकांश सफाई कर्मियों की तैनाती ब्लॉक बिलसंडा में ही है।

बयान- हरीश भारती, एडीओ पंचायत

ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश गांव में सफाई कर्मी तैनात हैं, अगर उन गाँव में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो वहाँ जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जिन गाँव में सफाईकर्मी तैनात नहीं है वहाँ भी जल्द तैनाती हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें