दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय को लेकर विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश मिले है। ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाए रखने के लिए शौचायलयों का निर्माण कराया गया है। जनपद में अभियान के अंर्तगत छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करके शौचालय के लिए सूची को तैयार किया जाएगा। आगामी 6 से 9 नवंबर तक गांव में शिविर लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। 10 नवंबर से 13 नवंबर तक आवेदनों का सत्यापन व खंड विकास अधिकारी या फिर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सूची को तैयार करेंगे।
19 को विश्व शौचालय दिवस की तैयारी में विभाग
बता दें कि इसके बाद 14 नवंबर से 27 नवंबर तक लाभार्थियों के लिए शौचालय निर्माण को लेकर प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की होगी। 19 नवंबर में विश्व शौचालय दिवस पर स्वीकृत आदेश पत्रों का वितरण होना है। 19 नवंबर को लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। इसी तरह से दूसरा चरण 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा ओडीएफ प्रमाण पत्र का दिया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिये है।