पीलीभीत। नगर में रामनवमी के अवसर पर धूमधाम के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , शोभा यात्रा पर जगह-जगह पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा को नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया । सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
पूरनपुर नगर में सीमेंट रोड पर स्थित श्री ठाकुरद्वारा मंदिर से रामनवमीं पर्व को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभा यात्रा को नगर के मुख्य मार्गो से निकली गयी। श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा मेन बाजार स्टेशन रोड से होती हुई ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंचकर समापन हुआ। शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।