पीलीभीत : वन विभाग की मिलीभगत से काटे गए हरे पेड़, पुलिस ने किया FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

घुंघचाई-पीलीभीत। वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से लकड़ कट्टों ने आधा दर्जन हरे भरे पेड़ों को साफ कर दिया। अवैध रूप से काट कर ले जाए जा रहे लकड़ी भरे ट्राले को बंडा पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में सोमवार देर रात लकड़कट्टों ने प्रतिबंधित प्रजाति के आधा दर्जन हरे भरे पेड़ों को वन विभाग की बगैर अनुमति के ही काट दिया। लकड़कट्टे लकड़ी को लेकर बंडा की ओर जा रहे थे।

गश्त के दौरान बंडा पुलिस ने अवैध रूप से काटकर ले जाए जा रहे लकड़ी भरे ट्राले को पकड़ लिया। पुलिस ने बंडा निवासी ठेकेदार के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। प्रभारी रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि जानकारी के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। बंडा पुलिस ने लकड़ी से भरी ट्राली को पकड़ कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें