पीलीभीत : किराना व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट , लाखों के गहने और नगदी उड़ाई

पीलीभीत। पांच बदमाशों ने घर में घुसकर गन प्वाइंट पर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और व्यापारी के परिवार को कमरे में बंद करने के बाद फरार हो गए। बड़ी वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण को चार टीमें गठित करने की बात कही है। थाना पूरनपुर क्षेत्र के बंडा रोड पर बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर व्यापारी के परिवार को एक कमरे में बंद करके फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। व्यापारी की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कई मांग भी कई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा तालुके महाराजपुर निवासी सुनील कुमार गुप्ता का घर बंडा हाइवे पर स्थित है। सुनील गुप्ता की घर के नीचे ही किराने की दुकान है।

मंगलवार शाम लगभग आठ बजे अपनी दुकान को बंद करके ऊपर घर में गए तो पीछे से दरवाजे पर कुछ बदमाशों के द्वारा आवाज दी। सुनील अपने दरवाजे पर पहुंचा तो सुनील को बदमाशों ने व्यापारी सुनील कुमार को गन पॉइंट पर लेकर घर के अंदर प्रवेश हो गए। कार सवार पांच बदमाशों ने असलाह के बल पर व्यापारी सुनील गुप्ता व उसकी पत्नी साधना पुत्री उन्नति पुत्र अभिनव और दूसरा पुत्र आयु गुप्ता को गन पॉइंट पर लेकर सभी को घर में बंधक बना लिया। घर मे रखी छह लाख रुपए की नगदी व सोने के चार हार, सोने की चार , चार हाथ की चूड़ी सोने की, एक टीका, सोने के नथ, सोने की झाले दो जोड़ी, सोने की छ: टप्स , एक जोड़ी झुमकी, एक सोने का ब्रेसलेट, मंगलसूत्र सोने का व चार चांदी की पायल व चांदी की कमर की तगड़ी, 18 चांदी के सिक्के। बदमाशों ने महिला और उसकी पुत्री के पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए। व्यापारी के बड़े बेटे अभिनव को गन पॉइंट पर लेकर नीचे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी निकाल लिया।

और दो मोबाइल और सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। बदमाशों ने पुलिस से शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए। व्यापारी के परिवार को एक कमरे में बंद कर कर फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी ने कड़ी मशक्कत के बाद कमरे में लगे विंडो की जाली को तोड़ा और बामुश्किल पूरे परिवार को बाहर निकाल। घर से बाहर निकलते ही व्यापारी चिल्लाने लगा। हाईवे से गुजर रहे ई रिक्शा चालक ने आवाज सुनी तो पास गया। तब व्यापारी ने अपने परिचित लोगों को उसके मोबाइल से सूचना दी। लोगों को सूचना लगने के बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगने के बाद विधायक बाबूराम पासवान व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे और जल्द ही बदमाशों को पकड़वाने का आश्वासन दिया। मौके पर एसपी अतुल कुमार शर्मा व एएसपी व अनिल कुमार यादव व एसओजी ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया। घटना की जांच करने के लिए एसपी ने चार टीमों को गठित कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

इंसेट बयान – अतुल शर्मा एसपी पीलीभीत।

बीती रात पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा में बंडा हाईवे पर एक किराना व्यापारी को कुछ बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर बंधक बनाकर नगदी सहित जेवरात लूट कर ले गए, जिसमें व्यापारी की तरफ से तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मामले की एडिशनल एसपी व सीओ पूरनपुर , एसओजी प्रभारी, पूरनपुर कोतवाली प्रभारी जांच कर रहे हैं। चार टीमें गठित की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें