दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन के दोनों संगठनों ने गन्ने से प्रति कुंतल होने वाली कटौती का विरोध किया है, इतना ही नहीं किसानों ने संयुक्त रूप से अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक उत्तर प्रदेश ने गन्ना किसानों से पेराई सत्र में होने वाली प्रति कुंतल पर कटौती को गलत ठहराते हुए इसका विरोध किया है। दोनों गुटों के पदाधिकारी ने अलग-अलग पहुंचकर जिला गन्ना अधिकारी को संबोधित विरोध पत्र भी सौंपे है। किसान संगठनों का तर्क है कि विगत 4 वर्षों से सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है।
गन्ना अधिकारियों को सौंपा गया मांग पत्र
गन्ना किसानों पर बढ़ रही महंगाई का संकट है और पेट्रोल, डीजल के अलावा खाद के साथ कृषि यंत्रों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की गई है। गन्ना किसानों से प्रति कुंतल एक रुपए की कटौती को अवैध करार देते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। इसके अलावा आगामी सत्र में किसानों को गाने का भुगतान रूपये 500 प्रति कुंतल करने की मांग की गई है।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) उत्तर प्रदेश का ज्ञापन सरदार मंजीत सिंह जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया। दूसरा विरोध पत्र भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह, युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी, तहसील अध्यक्ष सतपाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश, नगर अध्यक्ष रमेश मिश्रा आदि की मौजूदगी में दिया गया है।